पाकिस्तान की मशहूर गायिका हनिया असलम का रविवार को निधन हो गया। वह कोक स्टूडियो के हिट गानों ‘लैली जान’, ‘बीबी सनम’, ‘पामोना’ और ‘चुप’ के लिए जानी जाती थीं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनिया असलम की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। वह करीब 39 साल की थीं। उनके चचेरे भाई और सहकर्मी जेब बंगश ने सोशल मीडिया पर हनिया की मौत की पुष्टि की है। बंगश ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवंगत चचेरी बहन की तस्वीरें शेयर कर दिवंगत गायिका को श्रद्धांजलि दी है।
हनिया के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर गायिका की मौत पर दुख जताया है। पाकिस्तानी संगीत उद्योग में सालों से लोकप्रिय गायिका रहीं हनिया असलम ने 2007 में बंगश के साथ “ज़ेब-हनिया” नामक बैंड बनाकर अपने संगीत करियर की शुरुआत की थी। 2014 में कनाडा जाने से पहले उन्होंने कई हिट गाने दिए थे।
हनिया असलम और बंगश ने कोक स्टूडियो पाकिस्तान को कई हिट गाने दिए हैं। उनके कुछ सबसे मशहूर गानों में “तन डोले”, “दोस्ती”, “दिल पगला”, “अहान” और “साह न सके” शामिल हैं। उन्होंने आलिया भट्ट अभिनीत हाईवे के गाने “सूहा साहा” में भी अपनी आवाज़ दी है। उन्होंने हिंदी फ़िल्म मद्रास कैफ़े में भी साथ काम किया है।