स्वायत्तशासी संस्थाओं को पूर्ण पेंशन प्रकरण भिजवाने की जानकारी

ram

उदयपुर। राज्य व केन्द्र सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के नवाचार के तहत विभिन्न विभागों को पूर्ण पेंशन प्रकरण भिजवाने की जानकारी देने हेतु स्वायत्तशासी संस्थाओं की गूगल मीटिंग आयोजित की गई। पेंशन कार्यालय की अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि गूगल मीटिंग में संभाग के सभी नगर पालिका, परिषद व निगम कार्यालयो के प्रतिनिधियों पूर्ण प्रकरण तैयार कर प्रेषित करने, आक्षेप में प्रेषित प्रकरणों को पुनः प्रेषित करने, पारिवारिक पेंशन प्रकरणो को पूर्ण भिजाने व विधवा पुत्री के पारिवारिक पेंशन प्रकरण नियमानुसार भिजवाने व ऑफलाईन पूर्ण पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय को प्रेषित करने का प्रशिक्षण दिया। इस बैठक में विभाग के रवि प्रकाश लांबा, विजय अग्रवाल, रतललाल भांबी, श्रीमती सोनल चाड, सूचना सहायक व नगर निगम उदयपुर, नगर परिषद परिषद बॉसवाडा, डॅूगरपुर, राजसमन्द व नगर पालिका कुशलगढ़, देवगढ़, ऋषभदेव, भीम, सलूंबर व अन्य नगर पालिका के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *