जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर के जलभराव के क्षेत्र का किया निरीक्षण

ram

-आमजन से अनावश्यक घरो से बाहर नहीं निकलने एवं सुरक्षित रहने की अपील

सवाई माधोपुर। मानसून के दौरान अतिवृष्टि के कारण नगर परिषद क्षेत्र सवाई माधोपुर में जल भराव वाले क्षेत्रों आलनपुर, शहर, राजबाग, खण्डार मोड़, हाउसिंग बोर्ड, मानटाउन, राजनगर के साथ-साथ कच्ची बस्ती, हरिजन बस्ती में हुई जान-माल की हानि तथा आगामी दिवसों में होने वाली वर्षा के दौरान आमजन को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाए इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान नाले और रपट के दोनों ओर बेरिकेडिंग लगाने, खतरे के साईन बोर्ड लगवाने के साथ-साथ नालों में उग रही बरसाती घास की सफाई कराने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को दिए है। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र में निवासरत किसी भी नागरिक के घर में बरसात का पानी नहीं भरे तथा जलभराव की समस्या वाले ईलाकों से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश भी नगर परिषद आयुक्त को दिए है।
इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से संवाद कर वर्षा के दौरान आ रही परेशानियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर तत्काल निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए है। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को आपदा के दौरान सभी आवश्यक संसाधनों को क्रियाशील स्थिति में रखने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने आमजन से बरसात के मौसम में अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने, झरने, रपट, नालों, नदियों, तालाबों आदि पर सेल्फी स्टन्ट नहीं करने की अपील सभी नागरिकों एवं युवाओं से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *