फतहसागर से विद्या भवन तक तिरंगा रैली 13 को

ram

उदयपुर। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 9 से 15 अगस्त तक प्रस्तावित हर घर तिरंगा- 2024 अभियान के दौरान फतहसागर पाल (देवाली छोर) से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से तिरंगा रैली का आयोजन 13 अगस्त को किया जाएगा।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसमें अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु केन्द्र द्वारा फतहसागर पाल (देवाली छोर) से मंगलवार की सुबह 7 बजे तिरंगा रैली निकाली जाएगी। उसके बाद विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता एवं बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा स्वतंत्रता सेनानियों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। आमजन से आह्वान किया जाता है कि सभी अपनी फोटो तिरंगे के साथ लेकर हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर एवं सोशल मीडिया पर अपलोड करें।

साथ ही राजसमंद में प्रातः 11 बजे संगीता स्कूल, केलवा से तिरंगा रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही जोधपुर में मंगलवार 13 अगस्त को भव्य तिरंगा रैली तथा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अजमेर तथा डूंगरपुर में 14 अगस्त को एसबीपी कॉलेज से तिरंगा रैली एवं उसके बाद क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 14 एवं 15 अगस्त को सूचना केन्द्र में देश की आजादी हेतु शहीद देशभक्तों के ऊपर बनाए गए पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसी क्रम में 14 एवं 15 अगस्त को बागोर की हवेली एवं शिल्पग्राम मुख्य द्वार को तिरंगामय लाइटों से सजाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *