आई स्टार्ट नेस्ट इनक्यूबेशन सेन्टर में स्टार्टअप्स के लिए टाई द्वारा इन्वेस्टमेंट कार्यशाला आयोजित

ram

जोधपुर। राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित आई स्टार्ट नेस्ट इनक्यूबेशन सेन्टर में स्टार्टअप के लिए फंडिंग एवं इन्वेस्टमेंट कार्यशाला का आयोजन सोमवार को हुआ।
इनक्यूबेशन सेन्टर के प्रभारी संयुक्त निदेशक श्री जे.पी. ज्याणी ने बताया कि कार्यक्रम में 12 स्टार्टअपने फंडिग के लिए आइडियाज पिच कर, फीडबैक प्राप्त किए। कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार के आई स्टार्ट (डीओआईटी) और टाई राजस्थान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आई स्टार्ट मेन्टर श्री रौनक सिंघवी द्वारा किया गया व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता टाई राजस्थान के चार्टर मेम्बर श्री विक्रम आहुजा रहे।
उन्होंने स्टार्टअप को अपने बिजनेस आइडियाज इनवेस्टर्स के सामने पिच करने व फंडिग प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। श्री आहुजा ने कहा कि स्टार्टअप को बेहतर आइडियाज के साथ-साथ बेहतर इनवेस्टर्स की आवश्यकता होती है जिसके लिए उन्हे अपने आइडियाज को इनवेस्टर्स के सामने अच्छी तरह पिच करना आना चाहिए।
स्टार्टअप को फंडिंग के मकसद से 27 तथा 28 सितंबर को जयपुर में टाई राजस्थान स्मैशअप का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशभर के स्टार्टअप और निवेशक शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में स्टार्टअप अपने आइडिया और प्रोजेक्ट शेयर करेंगे, चुने गए स्टार्टअप्स को देश के शीर्ष निवेशकों के सामने पिच करने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *