विधायक हरलाल सहारण व जिला कलक्टर ने राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में दिए निर्देश

ram

चूरू। जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में सोमवार को राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने वाले कार्मिकों व ठेकेदारों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें तथा नियमित तौर पर सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप चिकित्सा सेवाओं का विस्तार हो ताकि आमजन को अधिकाधिक सुविधाओं का लाभ मिले। नियमित उपयोग की सामग्री की समुचित उपलब्धता रहे तथा चिकित्सकीय परामर्श से कोई मरीज वंचित न रहे। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सफाई कार्मिको को नियमित सफाई हेतु पाबंद किया जाए। इसी के साथ सुनिश्चित करें कि सफाई कार्मिक निर्धारित ड्रेस कोड में रहें व उनकी नियमित व बायोमैटिक अटेंडेंस ली जाए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से आरएमआरएस की बैठक आयोजित की जाए।

इस दौरान विधायक सहारण व जिला कलक्टर सत्यानी ने आरएमआरएस अंतर्गत सफाई सामग्री क्रय, प्रिटिंग कार्य सामग्री व छपाई कार्य, प्लम्बर सामग्री व संधारण कार्य, सर्जरी विभाग में न्यूमैट्रिक लिथोट्रिपर मशीन क्रय करने, ट्रोमा वार्ड के आगे ब्लॉक व मिट्टी भराव कार्य, सेंटर लैब से ऑक्सीजन प्लांट होते हुए ब्लड सेंटर तक नाली निर्माण कार्य, राजस्थान राज्य सहकारी मुद्रणालय से ओपीडी पर्ची छपाई कार्य, गॉज बैंडेज क्रय, जन औषधि केन्द्र आवंटन, चिकित्सालय के बकाया बिजली बिलों के भुगतान आदि कार्यों की स्वीकृति प्रदान की तथा पूर्व स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन किया।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गजेंद्र सक्सेना ने अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकरी दी तथा बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया।

इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, अभिषेक चोटिया, डॉ गोविंद बेसरवाल, एपीआरओ मनीष कुमार, सहायक लेखाधिकारी रमेशचंद्र महर्षि, डॉ विजेन्द्र गहनोलिया, प्रमोद कौशिक, ताराचंद, राहुल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *