-जल जीवन मिशन अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में लाएं गति : जिला कलक्टर
बूंदी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत करवाए जा रहे कार्यों की प्रगति बढाई जाए। इस कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्रगति को बढाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि नल जल मित्र के लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इनका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्यों में हिण्डोली-नैनवां में वाइल्ड लाइफ से संबंधित स्वीकृति के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन गांवों में जल कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां से संबंधित जनप्रतिनिधि से इस सम्बद्ध में प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाए। इसी तरह राजकीय विद्यालयों के मामलो में संबंधित पीओ से प्रमाण पत्र लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा राजकीय विद्यालयों में शौचालय निर्माण एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता डीएन व्यास, आईसीडीएस उपनिदेशक ऋचा चतुर्वेदी, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता केके शुक्ला, जिला परिषद अधिशासी अभियंता प्रियव्रत सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक निजामुद्दीन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।