बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर पर तिरंगा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला प्रशासन व महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रमों की कड़ी में जिला कलक्टर कार्यालय से हर घर तिरंगा रैली का आयोजन हुआ। तिरंगा रैली को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कलक्टर ने संभागियों को हर घर तिरंगा लहराने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नितिन गहलोत समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सहित अन्य संभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
देश भक्ति से ओतप्रोत हुआ तिरंगा रैली मार्ग- महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ताओ के साथ विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लिए हुए शहर के मुख्य मार्ग में देशभक्ति के नारों का प्रसारण कर वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। यह तिरंगा रैली जिला कलक्टर कार्यालय से रवाना होकर नगर परिषद होती हुई डागा हॉस्पीटल पहुंची। रैली का समापन भारत माता की जय घोष के साथ किया।
आगामी दिनों में भी होंगे विभिन्न आयोजन- इसी कड़ी में 13 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान लगाई गई शहीद पट्टीका पर ध्वजारोहण कार्यक्रम नगर परिषद, नगर पालिका एवं प्रत्येक पंचायत समिति के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किया जायेगा। साथ ही 14 अगस्त को तिरंगा कॉन्सर्ट एवं तिरंगा मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ फूड स्टॉल, तिरंगा स्टॉल, सेल्फी पॉइंट लगाये जायेगें।

जिला कलक्टर ने तिरंगा रैली को हरी झण्डी दिखा किया रवाना
ram