तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला कलक्टर ने किया हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

ram

-तिरंगा और नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

बूंदी। आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए सोमवार को जिलेभर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा और जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने शहर के हायर सैकेण्डरी स्कूल परिसर से तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने कहा कि जिले भर में स्वतंत्रता दिवस हर्ष एवं उत्साह से मनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने तिरंगा रैली के दौरान स्कूली बच्चों को तिरंगा शपथ एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ भी दिलाई।
जिले की सभी राजकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें आमजन के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने शपथ भी ली।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, स्काउट सीओ सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कैनवास और सेल्फी पाइंट का हुआ शुभारंभ
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कैनवास व सेल्फी पाइंट का अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कैनवास पर जय हिंद लिखा और सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेकर देशभक्ति की भावना का संदेश प्रसारित किया। इसके अलावा जिला परिषद कार्यालय के बाहर भी कैनवास व सेल्फी पाइंट का अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला कोषाधिकारी अंजनी कुमार शर्मा, नरेगा के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक महेन्द्रपाल, स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक निजामुद्दीन आदि मौजूद रहे।
तिरंगा मैराथन आज
हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त को तिरंगा मैराथन का आयोजन होगा। तिरंगा मैराथन खेल संकुल से लंका गेट, रानी जी की बावड़ी, नागर सागर कुंड, एक खंभे की छतरी, सर्किट हाउस तक निकाली जाएगी। खेल संकुल में सुबह 8 बजे जिला कलक्टर मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान तिरंगा की शपथ भी दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *