10 अगस्त को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, जिले में 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजॉल गोली

ram

पाली। बच्चों के पेट में कीड़े पड़ने से होने वाली बीमारियों पर नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चलाकर बच्चों को दवा देगा। सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि इस बार 10 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, मदरसों और कॉलेजों आदि में पढ़ने वाले बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली दी जाएगी।

डॉ. मारवाल ने बताया कि बच्चों में पेट के कीड़ों से कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं, जिससे बच्चे शारीरिक रूप से खासे प्रभावित होते हैं, वहीं मानसिक रूप से भी पीड़ित हो जाते हैं बच्चों में कृमि संक्रमण से उनमें खून की कमी, भूख नही लगना, बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी व दस्त और मल में खून आना जैसी अनेक समस्याएं पैदा हो जाती हैं। यही वजह है कि चिकित्सा विभाग एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा देने का निर्णय लिया है, जो 10 अगस्त से दी जाएगी। उन्होंने कहा जिस किसी भी संस्था में 1 से 19 साल तक के बच्चे अध्ययनरत हों, वहां ये दवाई खिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस दिन सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों व मदरसों आदि में पढ़ाई कर रहे बच्चों को दवा दी जाएगी। राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण दिवस पर कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजॉल स्कूलो और आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से निःशुल्क दी जाएंगी। वंचित बच्चों को 17 अगस्त को मॉपअप दिवस पर यह दवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग के साथ-साथ इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का भी सहयोग रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *