Vienna में रद्द किए गए Taylor Swift के शो, आत्मघाती हमले की साजिश के बाद लिया गया फैसला, 19 साल का लड़का गिरफ्तार

ram

हॉलीवुड की स्टार सिंगर टेलर स्विफ्ट का विएना में होने वाला कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आत्मघाती हमले की सूचना मिलने के बाद ये कदम उठाया गया है। बता दें, विएना में इस हफ्ते टेलर के तीन शो होने वाले थे, जिन्हें रद्द कर दिया गया है। आखिरी मिनट पर रद्द हुए आज के शो के बाद फैंस वेन्यू के बाहर गाना गाते नजर आए। इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सुरक्षा अधिकारियों ने एक 19 वर्षीय ऑस्ट्रियाई लड़के को हिरासत में लिया है, जिसने ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करके स्विफ्ट के कॉन्सर्ट के बाहर लोगों की हत्या करने की साजिश काबुल की थी। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने लड़के के घर जाकर उसे गिरफ्तार किया। छानबीन के दौरान पुलिस को लड़के के घर से रासायनिक पदार्थ और तकनीकी उपकरण मिले हैं, जो उसकी ठोस तैयारी को दर्शाते हैं।
घरेलू खुफिया एजेंसी (डीएसएन) के प्रमुख उमर हैजावी-पिर्चनर ने बताया, ‘उसने कहा कि वह विस्फोटकों और चाकुओं का उपयोग करके हमला करने का इरादा रखता था।’ उन्होंने आगे बताया कि उसका उद्देश्य कॉन्सर्ट के दौरान खुद को और बड़ी संख्या में लोगों को मारना था, या तो आज या कल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *