हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक

ram

-हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़ सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के संबंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में उत्सव का माहौल बने और प्रदेशवासियों में गर्व की भावना का संचार हो, इसके लिए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रारम्भ हुआ हर घर तिरंगा अभियान प्रत्येक देशवासी को देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के तहत कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़/मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्लेज, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा ट्रिब्यूट एवं तिरंगा मेलों का आयोजन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को अभियान की तैयारियों की नियमित मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज के गौरव को बनाए रखते हुए फ्लैग कोड का पालन किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को डॉ. धर्मसिंह मीना को चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, आशा सहयोगनियों, एएनएम के सहयोग से रैली निकाल कर हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। इसके साथ-साथ उन्होंने अन्य विभागीय अधिकारियों को भी उनके कार्मिकों के माध्यम से रैली का आयोजन करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को प्रदान किए है।
उन्होंने कहा कि जिले में कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले में हर घर, हर सरकारी दफ्तर, हर गली, हर नुक्कड़ तक तिरंगा अपनी शान में लहराए, इसके लिए झंडों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने तिरंगा रैली में बाइक, कार एवं साइकिल के साथ-साथ ग्रामीण स्थानों पर ट्रेक्टर शामिल करने तथा कार्यक्रमों की संपूर्ण व्यवस्था मौसम को ध्यान में रखकर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक अपने-अपने कार्यालयों व घरो की छत पर तिरंगा फहराए। साथ ही सभी राजकीय कार्यालयों पर तिरंगा थीम पर लाईटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके विभाग का जिला स्तरीय सोशल मीडिया हैण्डल बनाकर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यक्रमों में विधार्थियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा सोशल मीडिया पर तिरंगा सेल्फी के लिए भी आमजन और युवाओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी प्रदान किए है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *