जयपुर। गृह राज्य मंत्री एवं करौली जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने गुरूवार को करौली जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर राज्य और केन्द्र सरकार की उपलब्ध्यिां बताई।
बेढ़म ने कहा कि आमजन जागरूक रहकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लें। हमारी सरकार का बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है। हमने राज्य बजट 2024-25 में करौली जिले के लिए की गई घोषणाओं को समय पर पूर्ण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
प्रेस वार्ता में पत्रकारों द्वारा करौली शहर में बरसात में जलभराव की समस्या के समाधान, पांचना बांध को पर्यटन स्थल घोषित करने, नये अस्पताल तक रोड लाईट लगवाने, शहर में बाईपास बनवाने, बंद पडे नालों की सफाई करवाने, मदनमोहनजी मंदिर के 3 किमी. नगर परिक्रमा मार्ग की साफ- सफाई एवं सुदृढीकरण करने, रणगवां ताल मोरी क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाने सहित अन्य मांग और सुझाव प्रस्तुत किए। जिला प्रभारी मंत्री ने सुझावों व मांगों के सम्बंध में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


