-मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो-राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम अभियान का आगाज
पाली। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो-राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत बुधवार को जिला स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम रानी के पुनाडिया में प्रभारी मंत्री झाबर सिंह व अन्य अतिथियो ने माडल चारागाह में पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया।
अभियान के तहत जयपुर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियाली तीज के अवसर पर राज्य के समस्त जिला/उपखण्ड मुख्यालय एवं ग्राम स्तर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो-राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस क्रम में पाली में आज बुधवार को रानी के पुनियाडा में चारागाह में प्रभारी मंत्री द्वारा अभियान का आगाज हुआ।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री झाबर सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हमारा पर्यावरण व प्रकृति खुशहाल और हरी भरी रहे जिससे पर्यावरण को जीव जंतुओं और मनुष्यों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा सरकार ने इसके लिए 7 करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के प्रति हमारा जो दायित्व है उसे हमें पूरा करना चाहिये और इसका कर्ज उतारना होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पौधारोपण करना नेक कार्य है हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और उनका संरक्षण भी करना चाहिये। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने वाटरशेड संकन पौंड का डद्घाटन किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख व विधायक मारवाड़ केसाराम चौधरी ने भी समारोह को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में इससे पहले सभी ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पहले कार्यक्रम के दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला प्रमुख रश्मि सिंह, प्रभारी सचिव पी सी किशन, संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, डीआईजी ओमप्रकाश, जिला परिषद सीईओ नन्दकिशोर राजौरा, उपखंड अधिकारी रानी व अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण किया और कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी व बडी संख्या में ग्रामीण बच्चे मौजूद रहे।



