वृक्षारोपण महाअभियान के तहत आरयूआईडीपी ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ram

बूंदी। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत शहर में जलापूर्ति व ड्रेनेज कार्य प्रगतिरत है। आरयूआईडीपी की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा के निर्देशन में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत नवनिर्मित पानी की टंकी, विकास नगर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,खोजा गेट में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण महाअभियान के तहत अधिशाषी अभियन्ता सोनम शर्मा ने कहा कि प्राणी जीवन के लिए वृक्षारोपण होना जरूरी है। तभी हम प्रकृति को सहेज कर रख सकते है। हमें प्राण वायु वृक्ष ही उपलब्ध करवाते है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और अन्य को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करे।
कनिष्ठ अभियंता कुश कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच वृक्ष लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके पर्यावरण से ही हमें वो सभी चीजें उपलब्ध होती है जिसका उपयोग करके आज मानव जीवित है और आराम व सुखदायी जीवन बिता रहा है। इसलिए वृक्षारोपण करना हमारा कर्तव्य है।
सीएमएससी के वरिष्ठ निर्माण अभियंता धीरज जांगीड ने कहा कि लोग जागरूक होकर पेड़-पौधे लगाएं और उनका संरक्षण भी करें।
कैप रूडीप के सहायक सामुदायिक विकास अधिकारी सचिन शर्मा व सीएमएससी के सोशल सैफगार्ड नरेश महावर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि हमे वृक्षारोपण कर के पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान सपोर्ट इंजीनियर भूपेन्द्र हाड़ा, गौरव कुमार, हर्ष शर्मा, हरीश सैनी तथा संवेदक फर्म के एसओटी टीम सौरव, हिमानी, बबिता और स्थानीय विद्यालय के अध्यापक और छात्रों ने भी विचार रखे।
रुडीप की महिला प्रशिक्षु मोनिका यादव,निधि गुप्ता, अन्नू गुर्जर, पुष्पा मीना ने भी एक-एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *