कोटा। मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए अभियान ‘‘हरियालो राजस्थान’’ के तहत राजकीय देवनारायण आदर्श बालक छात्रावास टैगोर नगर एवं अल्पसंख्यक छात्रावास टैगोर नगर में सोमवार को कोटा गार्डन फैमिली गो ग्रीनरी ग्रुप द्वारा पौधे लगाए गए।
कोटा गार्डन फैमिली लेटश्एस ग्रो ग्रीनरी की अध्यक्ष शिखा मेहरा और उनकी टीम आशा, आभा, अजय, कृष्ण एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी द्वारा छात्रावास के बच्चों के सहयोग से फल, फूल व सब्जियों के 200 पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाया गया। साथ ही, छात्रावास के बच्चों को पौधों की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित और शपथ दिलवाई गई।

कोटा गार्डन फैमिली गो ग्रीनरी ग्रुप ने लगाए पौधे
ram