जिला कलक्टर ने जल भराव वाले इलाकों का लिया जायजा, पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश

ram

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार के साथ सोमवार को कल्याणपुर, डोली, अराबा, समदड़ी में जल भराव वाले इलाकों का जायजा लेकर पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सोमवार को जिले में हुई भारी बारिश के चलते कल्याणपुर, डोली, अराबा, समदड़ी समेत विभिन्न इलाकों में जल भराव से उत्पन्न स्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी निकासी में किसी तरह का अवरोधक आए तो जेसीबी, पंप एवं अन्य संसाधनों का सहयोग लेकर स्थिति को सामान्य किया जाये। उन्होने अधिकारियों को समन्वय के साथ जल भराव वाले इलाकों से पानी की निकासी सुनिश्चित करने एवं अन्य निचले इलाकों में पानी भराव नहीं हो, इसके लिए प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने स्थानीय लोगों से वार्ता कर समस्या समाधान एवं उनकी कुशलक्षेम पुछी। उन्होने आमजन को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन हर संभव सहायता के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *