धौलपुर। निर्वाचन साक्षरता क्लब विपरपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर धौलपुर के आदेशानुसार विशेष क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें ईएलसी नोडल अधिकारी एवं प्रशिक्षक अतुल चौहान ने विपरपुर ग्राम के बीएलओ को भावी मतदाताओं के फॉर्म 6 भरकर उपलब्ध कराए। प्रभारी चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नवीन मतदाता पंजीयन के संबंध में वर्ष में चार अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। अर्हता दिनांक तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों निशा, सुविधा, जूली, मोहित, ज्ञानेंद्र, कुमरसेन तथा अमित का आवेदन ऑफ़लाइन भरवाया गया। इनका अर्हता दिनांक तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर स्वतः ही पंजीयन हो जाएगा।
इस अवसर पर संस्था प्रधान रमाकांत शर्मा ने ईएलसी सदस्यों को मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के साथ अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने को कहा तथा मतदाता के रूप में अपने कर्तव्य और अधिकारों को जानने को कहा। उन्होंने क्लब के माध्यम से समुदाय में लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मतदान की महत्वपूर्ण भूमिका का प्रचार प्रसार करने की भी बात कही। क्लब प्रभारी अतुल चौहान ने विपरपुर स्कूल के क्लब सदस्यों को नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी देकर स्वयं एप के माध्यम से नवीन पंजीयन, ईपिक प्राप्त करने, अपने नाम का स्थानांतरण करने के बारे में बताया। इस अवसर पर सुपरवाइजर मुकेश कुमार, बीएलओ रणजीत यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

क्लस्टर कैंप में भावी मतदाताओं ने कराया पंजीयन
ram