पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को दो मेडल दिलाने वाली मनु भाकर ने देशवासियों से खास अपील की है। दरअसल, शूटिंग में भारत के लिए दो मेडल जीते। मनु ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल महिला 10 मीटर एरयर पिस्टल इवेंट में जीता जबकि दूसरा पदक उन्होंने अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में देश के लिए जीता। वहीं मनु ने देशवासियों से कहा कि अगर वो तीसरा मेडल नहीं जीत पाईं तो उनसे नाराज ना हों।
बता दें कि, पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर को अब महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेना है। लेकिन इससे पहले उन्होंने एक भावुक अपील देशावासियों से की। मनु ने दो पदक जीतने के बाद साफ तौर पर कहा कि ये मेडल पूरे देश के लिए है और वो इस उपलब्धि को हासिल करके काफी खुश हैं, अगर मैं तीसरे इवेंट में देश के लिए मेडल नहीं जीत पाऊं तो प्लीज आप मेरे से गुस्सा मत होना। मनु भाकर ने ये बातें स्पोर्ट्स्टार से करते हुए कहीं।
साथ ही मनु ने दूसरा पदक जीतने के बाद जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा कि मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और मुझे देश के लिए दो पदक जीतने का मौका मिला उसके लिए मैं ग्रेटफुल हूं। आगे मुझे एक और इवेंट में हिस्सा लेना है और मैं पदक जीतने की पूरी कोशिश करूंगी। आप सभी दुआ करिएगा कि मैं जीत संकू और मैंने जो मेडल जीता है उसके लिए आपने जो सपोर्ट और प्यार दिया उसके लिए आभारी हूं।

मनु भाकर ने की देशवासियों से ये अपील, कहा- तीसरा नहीं जीत पाऊं तो…
ram


