राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर पहुंचीं, जहां शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ। इस दौरान मालीवाल ने उन छात्रों से भी मुलाकात की, जो घटना में जान गवाने वाले तीन छात्रों की मौत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। मालीवाल ने घटनास्थल पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के किसी भी मंत्री के नहीं आने पर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने घटना में जान गवाने वाले छात्रों की मौत को हत्या करार दिया और उनके परिवार वालों के लिए मुआवजे की मांग भी की।
मालीवाल ने ‘आप’ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बच्चे बहुत दु:खी हैं और बहुत गुस्से में हैं। 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक न दिल्ली सरकार के कोई मंत्री या दिल्ली की मेयर आई हैं, कोई अधिकारी नहीं आया है। इन बच्चों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।’ छात्रों की मौत को हत्या करार देते हुए राज्यसभा सांसद ने दिल्ली सरकार के मंत्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘मैं मानती हूं कि ये मौत कोई आपदा नहीं है बल्कि ये हत्या है, जितने भी दिल्ली सरकार के बड़े-बड़े लोग हैं उन पर FIR दर्ज होनी चाहिए।’

राजेंद्र नगर हादसे को लेकर दिल्ली की आप सरकार पर भड़कीं Swati Maliwal, परिजनों के लिए की मुआवजे की मांग
ram