-अगस्त माह में त्रिस्तरीय जन सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित
बालोतरा। अगस्त माह में राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय जन सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने बताया कि अगस्त माह के प्रथम गुरूवार 1 अगस्त को ग्राम पंचायत स्तर, द्वितीय गुरूवार 8 अगस्त को उपखंड एवं 16 अगस्त शुक्रवार को जिला स्तर पर जन सुनवाई शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि अगस्त माह के तीसरे गुरूवार 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस होने के कारण जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 16 अगस्त शुक्रवार को होगा।
उन्होंने जनसुनवाई का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं परिवादों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।