सलमान खान को कई बार प्यार हुआ है। संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ और यूलिया वंतूर के साथ उनके रिश्तों की खूब चर्चा हुई है। हालांकि, बहुत से लोग नहीं जानते कि उनकी गर्लफ्रेंड 19 साल की उम्र में थी। आज हम शाहीन जाफरी के बारे में बात करेंगे।
ऐश्वर्या राय और संगीता बिजलानी को डेट करने से पहले सलमान शाहीन जाफरी को डेट करते थे। दोनों ने साथ में फिल्म की थी और दोनों को प्यार हो गया था लेकिन जैसा की सभी जानते है कि सलमान खान उस वक्त ज्यादा बड़े स्टार नहीं थे उनके करियर की शुरूआत थी इस लिए शाहीन जाफरी ज्यादा समय तक सलमान खान के साथ न रह सकी। कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाहीन जाफरी ने सलमान खान को प्यार में धोखा दिया था। खैर प्रभासाक्षी इस बात की पुष्टी नहीं करता है कि शाहीन जाफरीने सलमान खान को धोखा दिया। यह कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा है। लेकिन आखिर शाहीन जाफरी अब कहा है और वह क्या कर रही हैं ? आइये जानते है-

सलमान खान की इस हरकत के कारण पहली गर्लफ्रेंड ने उन्हें छोड़ा! जानें भाई जान की लाइफ में आने वाली पहली औरत कौन थी?
ram