सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

ram

पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग भवानी सिंह पंवार की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में अतिरिक्त कलक्टर ने बाल वाहिनीयों के संचालन के सम्बन्ध आवश्यक बैठक करने के लिये, आगामी दिनों में बाबा रामदेव के मेलें व परशुराम मेले के सम्बन्ध में सड़कों पर पैदल यात्री व वाहनों के चलने के बारे में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही मेले के दिनों में ट्रॉली, ट्रेक्टर पर जरूरत से ज्यादा लोगों का ले जाने पर अंकुश लगाने, रिफलेक्टर लगाने आदि और हाईवे पर अवैध कट पर कार्रवाई व चालान बनाने, सड़कों से निराश्रित पशुओं को हटाने के निर्देश दिये।

बैठक में बारिश में नालों को ढकंने व दुरूस्त करने के लिये, ट्रक, पिकअप वाले एक्स्ट्रा लाईट लगाने वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। सड़क के गड्ढों को दूरस्त करने, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गाे एवं राज्य राजमार्गाे पर विचरण करने वाले पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने के लिये कहा।

बैठक में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाए जाने के लिये जागरूक व प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता डीआर माधव, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुनसिंह, पुलिस, यातायात, आरएसआरडीसी, टोल मैनेजर, एनएचएआई व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *