जिला कलक्टर ने जिला कलक्ट्रेट कार्यालय की वैकल्पिक शिफ्टिंग हेतु आपणी योजना कार्यालय का किया निरीक्षण

ram

चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय की वैकल्पिक शिफ्टिंग के लिए जिला मुख्यालय स्थित आपणी योजना कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कलक्ट्रेट कार्यालय के सुचारू संचालन हेतु यथाशीघ्र शिफ्टिंग कार्य पूरा करें तथा वैकल्पिक तौर पर चिन्हित स्थानों पर समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाएं। उन्होंने आपणी योजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि परिसर में फर्नीचर, बिजली के कनेक्शन, पानी आपूर्ति व शौचालय आदि व्यवस्थाओं को समुचित ढंग से प्रबंधित किया जाए। कमरों व परिसर में मरम्मत कार्य, सफेदी करवाने व फर्नीचर एडजस्टमेंट का कार्य जल्दी पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि परिसर को इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए कि कक्षों का अधिकतम उपयोग हो तथा कलक्ट्रेट कार्यालय के सेक्शन निर्धारित कक्षों में शिफ्टिंग शुरू करें। उन्होंने कलक्ट्रेट के कर्मचारियों के बैठने हेतु कक्षों व सेक्शन में फर्नीचर, बिजली कनेक्शन आदि यथाशीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं यथाशीघ्र दुरूस्त की जाएं ताकि आमजन को कार्यालय से संबंधित कार्य में असुविधा न हो। सभी विभाग अपनी शिफ्टिंग के लिए की जाने वाली गतिविधियां संपादित करें।

उन्होंने कक्षों, फर्नीचर व्यवस्था, शौचालय, पानी व बिजली कनेक्शन सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सानिवि जेईएन मनोहर सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह, एपीआरओ मनीष कुमार, सानिवि जेईएन मनोहर सिंह, दीपक शर्मा, बनवारी लाल, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *