विधायक चौधरी ने कहा- कर्मचारी लापरवाह, करें कार्यवाही
बालोतरा। पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी ने गुरूवार को विधानसभा में विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के बालोतरा, पचपदरा, जसोल, असाडा, टापडा, बुढीवाडा, जागसा, दुदवा, चान्देसरा, गोल, लोहारों की ढाणी, रानीदेशी पुरा, डोली, ग्वालनाडा, गोदावास, रेवाडा, थोब, नेवाई मण्डली, कोरणा के अलावा कई गांवों में पेयजल समस्या से सदन को अवगत करवाया।
उन्होने कहा कि बालोतरा जिले में पेेयजल स्टोरेज की समस्या है। पोकरण फलसूण्ड परियोजना एवं उम्मेदसागर धवा परियोजना में बार बार लिकेज से पेयजल समस्या गंभीर बनी रहती है। इस कारण 15 साल बाद भी इन परियोजनाओं से जुड़ें गांवों में पर्याप्त मात्रा में पानी नही पहुंच पा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में पानी की कोई कमी नही है, कर्मचारियों की लापरवाही एवं पानी के असमान वितरण के कारण आमजन पेयजल समस्या से परेशान है। जिम्मेदार अधिकारी फोन तक नही उठाते है। ऐसे लापरवाह कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।


