पेंडिंग पट्टे जारी करने को लेकर जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक

ram

बूंदी। बूंदी शहर में स्टेट ग्रांट व 69-ए के पेंडिंग पट्टे जारी करने तथा गौवंश की गौशालाओं में शिफ्टिंग के संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बैठक लेकर समीक्षा की और नगर परिषद आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा 12 जुलाई को पट्टे जारी करने के संबंध में जारी दिशा निर्देशों पालना करते हुए अब तक जिन व्यक्तियों द्वारा डिमांड राशि जमा करवा दी गई, उनको नियमानुसार जांच कर पट्टे जारी करने की कार्यवाही की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप सभी पात्र व्यक्तियों को पारदर्शिता के साथ पट्टे जारी किए जावे। इस कार्य में किसी तरह की देरी नहीं हो।
इस दौरान जिला कलक्टर ने नगर परिषद द्वारा गौशालाओं में शिफ्ट किए जा गौवंश के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उपखंड अधिकारी इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें। इस दौरान उन्होंने अब तक शिफ्ट किए गए गौवंश की जानकारी ली और निर्देश दिए कि शिफ्टिंग का कार्य व्यवस्थित तरीके से करवाया जावे।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त ने राज्य सरकार से मिले निर्देशों की पालना में पट्टे जारी करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जांच कर नियमानुसार पट्टे जारी करने की कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक शहर के अलग-अलग स्थानों से 125 गौवंश को विभिन्न गौशालाओं में भिजवाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि झर महादेव गौशाला में 17, आत्माराम गौशाला में 33, श्री बालाजी गौ सेवा समिति में 59, तुलसी गौशाला में 22 तथा गांधी गौशाला में 4 गौवंश को शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गौवंश को शिफ्ट करने की कार्यवाही नियमित रूप से की जा रही है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल, नगर परिषद आयुक्त अरूणेश शर्मा, रूही तरन्नुम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *