आमजन को समुचित सेवाएं मिले, अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों को करें समुचित निर्वहन : सत्यानी

ram

चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बुधवार को जिले के सरदारशहर के मेलूसर बीकान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा भादासर दिखनादा में पीएचसी का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी अपने दायित्वों को समुचित निर्वहन करें तथा आमजन को समुचित सेवाएं मिलें। आमजन की सुविधाओं के लिए समर्पित रहते हुए कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। चिकित्सा, बिजली, पानी आदि आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता के साथ आमजन की शिकायतों का निस्तारण करें तथा आमजन की परेशानियों के प्रति संवेदनशीलता बरतें।

उन्होंने भादासर दिखनादा में पीएचसी के निरीक्षण के दौरान दवा उपलब्धता, चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, ओपीडी व दवा वितरण केन्द्र का अवलोकन किया और व्यवस्थाएं देखीं। उपस्थिति जांच के दौरान पीएचसी में कुल 8 स्टाफ में से एमओआईसी डॉ प्रियंका सिंह, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ सुनील तिवाड़ी व डीईओ अशोक कुमार सहित 3 कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिस पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। पीएचसी में मौजूद ग्रामीणों ने अस्पताल के स्टाफ की अनुपस्थिति की शिकायत की, जिस पर जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को समुचित प्रबंधन करते हुए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने तथा अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने पीएचसी परिसर व गांव में बिजली आपूर्ति की समस्या बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *