जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में कक्षा 6 के लिए आवेदन शुरू

ram

बून्दी। जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में रिक्त सीटों पर नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएड़ा के निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। उक्त आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर है।
इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 (दोनो दिवस सम्मिलित है) के मध्य होना चाहिए। तथा विद्यार्थी वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 5 में अध्ध्यनरत होना चाहिए।
इस प्रवेश परीक्षा में जिले में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 5 में उपरोक्तानुसार जन्मतिथि के अनुसार अध्ध्यनरत विद्यार्थीगण आवेदन कर सकते हैं।
आॅनलाईन आवेदन भरने के लिए वेबसाइट navodaya.gov.in पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग कर सकते है। साथ ही jnvbundi.org. से भी भर सकते हैं। अधिकारी जानकारी के लिए हेल्पडेस्क नंबर 9468508374 पर कार्यालय समय में सुबह 10 से शाम 5 बजे के मध्य सम्पर्क कर सकते हैं। विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जो कि 18 जनवरी 2025 को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *