राजसमंद में जिला उपभोक्ता आयोग की चारदीवारी निर्माण का काम शीघ्र किया जाएगा : उपभोक्ता मामलात मंत्री

ram

जयपुर। उपभोक्ता मामलात् मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राजसमंद जिला उपभोक्ता आयोग की चारदीवारी का निर्माण जल्द शुरू कराया जायेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रस्ताव प्राप्त होने पर आयोग के भवन विस्तार की कार्यवाही की जाएगी।

उपभोक्ता मामलात् मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को बताया कि भवन विस्तार के लिए गत 5 वर्षों में केन्द्र सरकार से 64 लाख रुपए की अनुदान राशि प्राप्त हुई थी। राशि को प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर बारां, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी, चुरू, धौलपुर, झालावाड, नागौर, सिरोही और टोंक जिला उपभोक्ता आयोगों के लिए आवंटित किया गया।

इससे पहले विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उपभोक्ता मामलात मंत्री ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 37 जिला उपभोक्‍ता आयोग स्‍थापित है। इनमें 36 जिला उपभोक्‍ता आयोग राजकीय भवन में एवं एक जिला उपभोक्‍ता आयोग किराये के भवन में संचालित है। उन्होंने इसकी सूची सदन के पटल पर रखी।

उपभोक्ता मामलात मंत्री ने बताया कि विगत 5 वित्‍तीय वर्षों में मुख्‍यालय स्‍तर पर किसी भी नवीन जिला आयोग का निर्माण कार्य व विस्‍तार नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सामान्‍यत: कार्यालीय व्‍यवस्‍था अनुसार समस्‍त 37 जिला आयोगों में उपभोक्‍ताओं, अभिभाषकों एवं सलाहकारों के लिए पेयजल, बैठक एवं शौचालय की सुविधायें उपलब्‍ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *