Ajit Pawar ने विशालगढ़ किले का किया दौरा, कहा कि हिंसा में 2.85 करोड़ की संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई

ram

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कोल्हापुर के विशालगढ़ किले का दौरा किया जहां रविवार को अतिक्रमण रोधी अभियान हिंसक हो गया और बड़े पैमाने पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। इस दौरान 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को मराठा शाही वंशज और पूर्व सांसद संभाजीराजे छत्रपति के नेतृत्व में पुणे से आए कुछ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं को निषेधाज्ञा के मद्देनजर किले के निचले हिस्से में ही रोके जाने के बाद स्थिति बिगड़ गई थी।

उप मुख्यमंत्री पवार ने संवाददाताओं से कहा कि उपद्रवियों ने किले के समीप रहने वाले लोगों के वाहनों और घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने प्रत्येक पीड़ित को 50-50 हजार रुपये राहत राशि देने की घोषणा की। पवार ने कहा, ‘‘प्रशासन द्वारा किए गए नुकसान के आकलन से पता चला है कि हिंसा में करीब 2.85 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ है। नुकसान के आकलन से संबंधित प्रस्ताव संभागीय आयुक्त कार्यालय को भेज दिया गया है। वहां से इसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *