जिला कलक्टर ने ली ग्रामीण विकास योजनाओ की समीक्षा बैठक दिए आवश्यक निर्देश

ram

पाली। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद् सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की योजनाओ की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वृ्क्षारोपण अभियान व अमृत पर्यावरण महोत्.सव में पौधारोपण कर उनका सरंक्षण भी करें और प्रयास करे कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पौधारोपण हो। उन्होंने कहा कि रूटीन सरकारी कार्य के साथ साथ सरकारी जीवन में प्रत्येक सरकारी कार्मिक कुछ ऐसा अच्छा काम भी करे जिससे आत्म संतुष्टि हो कि नौकरी में अच्छा कार्य किया है।

बैठक में उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिनमे उन्होंने मुख्य रूप से पौधरोपण की प्रगति, वितरण, पौधरोपण में शिक्षा विभाग की भूमिका जीयो टैग व उनके रोपण के बारे में पौधरोपण में एनजीओ व अन्य लोगो को भी जोडकर अभियान को सार्थक बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन 2 में विभिन्न फंडस के बारे में चर्चा, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में बकाया कार्यों को पूर्ण करने के लिए एमपी लेड व एमएलए लेड में बकाया कार्य , मनरेगा कार्याे के बारे में वह श्रमिकों को भुगतान, संख्या , अन्नपूर्णा रसोई योजना के बारे में व स्वच्छ भारत मिशन योजना में योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले के विभिन्न ब्लाक की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नंदकिशोर राजोरा ने ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के कार्यों में प्रगति की जानकारी देते हुए पौधारोपण अभियान के बारे में जानकारी दी व आवश्यक निर्देश दिये । इस अवसर पर जिले के विकास अधिकारी व जिला परिषद के हरि सिंह, राजेंद्र धोलिया तथा अन्य अभियंता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *