जयसमन्द झील व बांध के बहाव और भराव क्षेत्र में अतिक्रमण की जांच के लिए सर्वे कराया जाएगा : जल संसाधन मंत्री

ram

जयपुर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वासन दिया कि अलवर जिले में जयसमंद झील व बांध के बहाव एवं भराव क्षेत्र में अतिक्रमण की जांच के लिए तकनीकी टीम द्वारा भौतिक सर्वे करवाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में जयसंमद बांध के भराव व वेस्टर वियर के बहाव क्षेत्र में कोई अतिक्रमण नहीं है।

जल संसाधन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जयसंमद बांध के भराव व वेस्ट वियर के बहाव क्षेत्र में कोई अतिक्रमण नहीं है। इसी प्रकार सीलीसेढ़ बांध के भराव क्षेत्र में भी कोई अतिक्रमण नहीं है, लेकिन बहाव क्षेत्र में 16 अतिक्रमण चिह्नित किये गये हैं, जिन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले विधायक जुबेर खान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने सिलीसेढ़ एवं जयसंमद बांध के भराव एवं बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण विधि सम्मत कार्यवाही कर हटाये गये हैं तथा हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो जांच कर कार्यवाही की जावेगी ।

रावत ने कहा कि सीलीसेढ़ के उपरा (Waste Weir) से बहने वाले पानी के बहाव क्षेत्र के 16 अतिक्रमण निजी खातेदारी में दर्ज होने के कारण इन्हें राजस्व विभाग से समन्वय कर हटाये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *