इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड कंपनी की कमियों की कमेटी बनाकर जांच की जाएगी : ऊर्जा मंत्री

ram

जयपुर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने गुरूवार को राज्य विधान सभा में कहा कि विधान सभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम में विद्युत वितरण का कार्य इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा पीपीपी मॉडल पर दिनांक 16 मई 2017 से किया जा रहा है। नागर ने बताया कि बिजली आपूर्ति में व्यवधान के संबंध में कंपनी को पहले भी नोटिस दिया जा चुका है।

नागर शून्यकाल में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास द्वारा पर्ची के माध्यम से इस सम्बन्ध में उठाये गए मामले पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कम्पनी ठीक से कार्य नहीं कर रही है तो ऐसे में निश्चित रूप से जो भी कमियां है उनकी कमेटी बनाकर सभी प्रकरणों की जांच की जाएगी।

उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि कंपनी का अब तक का आधारभूत संरचना का विकास अगर नहीं किया गया है तो कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी कंपनी जिन चार जगह अजमेर, कोटा,भरतपुर और बीकानेर में काम कर रही है इन चारों जगह पर जो भी अनियमितता पाई जाएगी उन पर रोक भी लगाएंगे और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *