जयपुर में एटीएम से 15 लाख रुपए चोरी, तीन महीने से नहीं बदला था पासवर्ड

ram

जयपुर। जयपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 15 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना रामगंज थाना क्षेत्र के हीदा की मोरी में 10 जुलाई सुबह 5 बजे की है। एटीएम में जब रुपए खत्म हुए तो बैंक ने इसकी जांच कराई। इसके बाद सीसीटीवी खंगाले तो पूरी घटना के बारे में पता चला। इसके बाद बैंक के सीनियर मैनेजर आशीष कुमार की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि एटीएम का तीन महीने से पासवर्ड भी नहीं बदला था।

सीसीटीवी में दिखा बदमाश, एटीएम ट्रांजैक्शन से पता चला चोरी का

रामगंज थाना अधिकारी के अनुसार अज्ञात बदमाश ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बुधवार को कुछ ग्राहक एटीएम पहुंचे थे। यहां ग्राहकों ने बताया कि एटीएम में रुपए नहीं है। इस पर बैंक की ओर से ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखी गई।

यहां से पता चला कि रुपए विड्रॉल भी नहीं हुए और पैसे कहां गायब हुए। इस पर सीसीटीवी को खंगाला तो पता चला कि सुबह 5 बजे रूमाल ढका हुआ एक बदमाश एटीएम में आया था। बदमाश ने एटीएम में चिप डाल कर मैन बॉक्स खोल कर 15 लाख रुपए निकाल लिए।

बैंक के स्टाफ की मिली भगत की सम्भावना

प्रारम्भिक जांच में पुलिस का शक बैंक के स्टाफ पर गया हैं। क्यों की बिना किसी तोड़फोड़ के इतना अधिक कैश निकाल लेना बाहर का व्यक्ति नहीं कर सकता। आरोपी ने केवल एक कार्ड को एटीएम में डाला और कुछ देर में ही कैश के तीनों लेयर का पैसा निकाल लिया। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही बदमाश तक पहुंच जाएंगे और चोरी गया पैसा बरामद कर लिया जाएगा।

तीन माह से नहीं बदला पासवर्ड

पुलिस ने चोरी के इस मामले में जब बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस का कहना है कि पिछले तीन माह से बैंक के इस एटीएम का पासवर्ड तक बदला नहीं गया। यह पासवर्ड करीब 10 से अधिक लोगों को पता था। पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन कर पूछताछ करना शुरू कर दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *