पाली। जिला परिषद सभागार में बुधवार को आगामी त्योहारों को लेकर जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें। सभी त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव रखते हुए कहा कि आगामी समय में मोहर्रम, रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी समेत अन्य कई पर्व मनाया जाने हैं। उन्होंने इन त्यौहारों के दौरान किए जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं से अवगत करवाते हुए कहां की सभी धार्मिक संगठन सांप्रदायिक सौहार्द व सद्भावना बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन को हर संभव मदद करने की बात कहीं।
जिला कलक्टर ने कहा कि पाली जिला हमेशा शांति का प्रतीक रहा है। जहां पर सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के साथ त्योहार मनाने में न केवल सहयोग करते है बल्कि त्यौहार में शामिल होकर उन्हें बधाईयां भी देते है।
बैठक में समिति सदस्यों ने कहा कि 14 जुलाई से शुरू होने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन की और से विशेष इंतजाम किए जाए जिससे कि त्यौहारों में किसी प्रकार का खलल न पड़े। उन्होंने कहा कि अक्षर ताजिया मार्ग के दौरान बिजली गुल हो जाती है ऐसे में जनेटर की विशेष व्यवस्था करवाई जाए। समिति सदस्यों ने कहा कि रामदेव रोड़ के आस पास नालों की सफाई नहीं होने से कुमावतों का बास, दुर्गा कॉलोनी, शेखावत नगर समेत कई इलाके जलमगन हो जाते है। ऐसे में जल निकासी की व्यवस्था की जाए।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने कहा कि मोहर्रम एवं अन्य त्यौहारों को लेकर पुलिस की और से विशेष जाप्ता तैयार किया जाएगा। जो चप्पे चप्पे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भागिदारी निभाएंगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग भवानसिंह पंवार ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण त्यौहार आयोजित किए जाने के लिए सदैव तत्पर रहा है। उन्होंने नगर परिषद को साफ सफाई व सड़को व सीवरेज चेंबर के ढक्कनों को दुरुस्त करने, विद्युत विभाग को ढीले व लटकते तारो को सही करने, पीएचईडी को पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित त्योहारों से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडिशनल एसपी विपिन शर्मा, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई, शहर वृताधिकारी जितेन्द्र सिंह, नगर परिषद सभापति रेखा भाटी समेत जिला स्तरीय अधिकारी एवं समिति सदस्य मौजूद रहे।



