असम के राज्यपाल कटारिया ने किया पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज

ram

उदयपुर। असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया ने सोमवार को उदयपुर विकास प्राधिकरण के दक्षिण विस्तार योजना स्थित जोगी तालाब के परिधीय क्षेत्र में वृक्ष रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में विधायक, उदयपुर ग्रामीण फूलसिंह मीणा, पूर्व न्यास (प्राधिकरण) अध्यक्ष रविन्द्र माली, पूर्व गिर्वा-प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, पार्षद मती राजकुमारी गन्ना, मती संतोष मेनारिया एवं स्थानीय सरपंच सत्यनारायण गमेती ने भी वृक्षारोपण कर सभी शहरवासियों से भी अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।
राज्यपाल कटारिया ने जोगी तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण के साथ ही तालाब के परिधीय क्षेत्र में तालाब की तरफ ऐसे पौधे लगाये जाने के निर्देश दिए जिससे तालाब का पानी गंदा न हों। उन्होंने तालाब के दूसरी तरफ छायादार एवं कुछ फलदार पेड़ लगाने के भी निर्देश दिए ताकि तालाब में पक्षियों को भी भोजन मिल सकें। साथ ही राज्यपाल कटारिया द्वारा प्राधिकरण क्षेत्राधिकार के अन्यत्र स्थानों पर भी तरह-तरह की प्रजाति के पौधे रोपित करने एवं उनके रख-रखाव के साथ ही पर्यावरण को बढावा दिये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।
राज्यपाल कटारिया ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं प्राधिकरण टीम के साथ जोगी तालाब परिधीय क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क कार्य की भी समीक्षा कर कार्य में आ रही बाधाओं की भी जानकारी ली गयी। साथ ही जोगी तालाब पाल पर निर्मित गजिबों के चारों तरफ भी लेण्ड़ स्केपिंग एवं फूलवारी विकसित कर इसे फेन्सिंग के माध्यम से संरक्षित करने के भी निर्देश प्रदान किये गये ताकि उक्त क्षेत्र को और अधिक सुन्दर बनाये जाकर आने वाले लोगो को इसका लाभ मिल सकें।
कार्यक्रम में उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी बिन्दुबाला राजावत, अधीक्षण अभियंता अनित माथुर, अधिशाषी अभियंता विजय पटेल एवं प्राधिकरण की समस्त तकनीकी टीम भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *