पाली। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पाली द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की श्रृंखला में सोमवार को राजकीय बांगड़ चिकित्सालय स्थित ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र,पाली पर प्रशिक्षणाधीन प्रशिक्षणार्थियों के लिये ’’ स्लोगन लेखन’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि सोमवार को ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र,पाली पर प्रशिक्षणाधीन प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की समस्त प्रशिक्षणार्थियों ने इन प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे परिवार की अवधारणा को अपने अपने स्लोगन के माध्यम से भावनाओं को व्यक्त किया। प्रतियोगिता में चयनित प्रथम तीन प्रशिक्षणार्थियों की प्रवृष्ठियां राज्य स्तर को ऑनलाईन माध्यम से प्रेषित की जायेगी, जिनमें से राज्य स्तर पर विजेता का चयन किया जायेगा तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता संचालन में प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी, प्रशिक्षक मदन गोपाल वैष्णव, कमलकिशोर गहलोत, पारसमल कुमावत, दिनेश कुमार का सहयोग रहा तथा विजेताओं के चयन में इनकी निर्णायक के रूप में भूमिका रही। सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में ए.एन.एम. द्वितीय वर्ष की छात्रा सु गुड़िया चौधरी को प्रथम स्थान, सु कल्पना कुमारी को द्वितीय स्थान तथा सु भंवरी कुमारी को तृतीय स्थान प्रदान कर विजेता घोषित किया गया।

छोटे परिवार की अवधारणा पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित
ram