पौधे से पेड़ बनने तक करें संरक्षण : जिला कलक्टर

ram

पाली। मुख्यमंत्री पौधारोपण अभियान 2024 जन जागरण कार्य योजना के तहत सोमवार को उपखंड क्षेत्र के गिरादड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्ष चौपाल के तहत जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशन में 700 से अधिक पौधरोपण कर उनके संरक्षण का जिम्मा दिलवाया गया।

जिला कलक्टर मंत्री ने कहा कि सभी ग्रामीण व राजकीय कार्मिक अधिक से अधिक पौधारोपण कर सेवा के पुनित कार्य को अंजाम देवे। उन्होंने कहा कि पौधे को पेड़ बनाने तक हमें पूर्ण रूप से उनकी देखभाल करनी चाहिए। जिससे कि प्रदेश में खुशहाली आ सके। उन्होंने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के छायादार पेड़ लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर प्रधान मोहनी देवी, सरपंच मंगलाराम मीणा, उप सरपंच नरपतसिंह कुम्पावत, तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, विकास अधिकारी भगवानसिंह राठौड़, प्रधानाचार्य कैलाश राठौड़, सोहनलाल शर्मा, बाबूलाल साहु समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

पौधरोपण को लेकर दिलाएं शपथ

जन जागरण कार्य योजना के तहत महिला अधिकारिता विभाग राजीविका, आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग की और से पौधरोपण को लेकर शपथ दिलाई जाएगी। 10 जुलाई को पंचायतीराज एवं स्वायत्त शासन विभाग की और से नारा लेखन, 11 जुलाई को खेल एवं युवा मामलात विभाग की और से वाहन रैली, 12 जुलाई को सहकारिता, पशुपालन, कृषि एवं मनरेगा की और से ग्राम सहकार एवं वृक्ष मित्र, 13 जुलाई को शिक्षा, खेल एवं युवा मामलात विभाग की और से वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा 15 जुलाई को महिला अधिकारिता विभाग की और से प्रभात रैली का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *