झालावाड़। राज्य के समग्र औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोेत्साहन योजना़-2022 के तहत 10 जुलाई को प्रातः 11ः00 बजे से पंजाब नेशनल बैंक, आरसेटी, झालरापाटन में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा ने बताया कि इस योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के पात्र युवाओं को नवीन उद्यम स्थापित करने, विस्तार एवं विविधिकरण करने के लिए राज्य सरकार की ओर से योजनान्तर्गत कम लागत पर ऋण सुविधा, सीजीटीएमएसई अंतर्गत गारण्टी फीस, मार्जिन मनी अनुदान एवं ब्याज अनुदान सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
वहीं योजनान्तर्गत 25 लाख रुपए तक की ऋण राशि पर 9 प्रतिशत, 25 लाख रुपए से 5 करोड़ रुपए तक की ऋण राशि पर 7 प्रतिशत एवं 5 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए तक की ऋण राशि पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रदान किया जाता है, साथ ही परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रूपये, जो भी कम हो, मार्जिन मनी अनुदान राशि देय है। जिससे इन वर्गों का आर्थिक सशक्तिकरण हो सके। शिविर के दौरान योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान कर मौके पर ही पात्र बेरोजगारों के ऋण आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोेत्साहन योजना के तहत विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन 10 जुलाई को
ram