झालावाड़। अन्नपूर्णा रसोई (ग्रामीण) जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित की जा रही अन्नपूर्णा रसोईयों की समीक्षा करते हुए उनके संचालन के संबंध में आ रही समस्याओं एवं उनमें सुधार लाने के संबंध में संबंधित विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अन्नपूर्णा रसोईयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और वहां के भोजन को चखकर गुणवत्ता की जांच भी करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने रसोईयों पर व्यापक साफ-सफाई के निर्देश भी सभी विकास अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने चौमहला में संचालित रसोई में कम प्रगति पाए जाने पर उसे बन्द करवाने के निर्देश संबंधित विकास अधिकारी को दिए। साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्र में संचालित की जा रही अन्नपूर्णा रसोईयों को मिलने वाले अनुदान के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधित अधिशासी अधिकारी को रसोईयों में सभी सुविधाओं की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा सहित समस्त ब्लॉक के विकास अधिकारी एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्नपूर्णा रसोईयों का नियमित निरीक्षण करें : जिला कलक्टर राठौड़
ram