आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

ram

झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार चल रहे कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान में सभी विभाग पौधारोपण के लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में अब तक लगाए जा चुके पौधों की संख्या की जानकारी लेते हुए चिन्हित स्थानों पर मनरेगा के माध्यम से गड्डे करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
उन्होंने मानसून के दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव एवं तैयारियों की जानकारी लेते हुए जिला अस्पताल सहित प्रत्येक पीएचसी व सीएचसी में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी से बांधों पर कार्मिकों की नियुक्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्मिकों को सतर्क रहकर कार्य करने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जिले में सप्लाई किए जा रहे पीने के पानी के नियमित रूप से सैम्पल लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को ढीले तारों एवं टूटे हुए पोल की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजकीय अस्पताल में नियमित रूप से व्यापक साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए ताकि बारिश के मौसम में अस्पताल में गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा न हो। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके कार्यालय में मूवमेन्ट रजिस्टर एवं निरीक्षण रजिस्टर नियमित रूप से संधारित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग में ई-फाईल को कम से कम समय में निस्तारित करने तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज हो रहे प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने पशुपालन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), रसद, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *