डिगो। ग्राम पंचायत गोल के क्षेत्रवासियों ने नवनिर्वाचित विधायक रामबिलास मीणा से गांव की टूटी सड़क का मरम्मत कार्य करवाने की गुहार लगाई। ग्राम पंचायत गोल सरपंच घासीराम रैगर, वार्ड पंच ओमप्रकाश, रमेश,बद्री, पुर्व सरपंच जगराम मीणा, मुलचंद, एवं उप सरपंच ने
बताया कि मुख्य रोड़ एवं गोल गांव के मुख्य बस स्टेण्ड से लेकर गोल गांव तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क बिल्कुलू टूटी-फूटी पड़ी है। जिससे आने जाने वाले वाले राहगीरो को टूटी सड़क में पानी भरने व कीचड़युक्त पानी से कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से टूटी सड़क की मरम्मत करवाने की विधायक से मांग की है।
टूटी सड़क की मरम्मत करवाने को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से लगाई गुहार
ram