प्रॉपर्टी के बेचने पर लगेगा कैपिटल गेन : सीए गर्ग

ram

कोटा। कोटा सीए ब्रांच की ओर से मनाए जा रहे जलसा कार्यक्रम का ऑटोमोबाइल जोन स्थित एक निजी होटल में समारोहपूर्वक समापन हुआ, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीए सदस्यों के साथ-साथ सीए स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया।
कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी ने बताया कि ब्रांच की ओर से स्टॉक मार्केट एवं कैपिटल गेन पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली से सीए सुनील गर्ग व नीरज अरोड़ा ने सीए सदस्यों को डेरिवेटिव एवं कैपिटल गेन के बारे में तकनीकी पहलुओं से रूबरू करवाया।
सीए नीरज अरोड़ा ने कहा कि शेयर, डिबेंचर एवं डर्विएट्स के खरीद और बेचने पर टैक्स की गणना उनके होल्डिंग समय पर आधारित होता है। साथ ही अलग-अलग प्रकार से की गई स्टॉक ट्रेडिंग के आधार पर यह सुनिश्चित करना होता है की इसकी आय को बिजनेस इनकम में लेना है या कैपिटल गेन हेड में। साथ ही सीए नीरज अरोड़ा ने स्टार्टअप स्कीम के बारे में सभी सदस्य को अवगत कराते हुए बताया कि सरकार द्वारा इस स्कीम के तहत युवा उद्यमी व व्यापारी वर्ग को कई तरह के फायदे उपलब्ध कराए जा रहे है।
सीए सुनील गर्ग ने प्रॉपर्टीज के खरीद और बेचने पर लगने वाले कैपिटल गेन के बारे में सभी सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कैपिटल गेन में उपलब्ध छूट के बारे में जानकारी दी। व्यापारी द्वारा स्टॉक इन ट्रेड में उपलब्ध किसी प्रॉपर्टी को कैपिटल एसेट में कन्वर्ट करने पर किस प्रकार से कैपिटल गेन की गणना की जाती है के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर से पूर्व वाइस चेयरमैन, सीआईआरसी सीए चर्चिल जैन ने क्षेत्रवाद की सीमा से बाहर आकर देश में कार्यरत सभी सीए के हित में बात की। उनके आगामी उद्देश्यों में सदस्यों के लिए केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से एक निश्चित पारिश्रमिक पर सरकार की तरफ़ से कार्य दिलाने की बात कही। सीए साथियों के सुरक्षा के लिए सीए प्रोटेक्शन के बारे में जानकारी साझा की। साथ ही सीए समुदाय के ऊपर से जीएसटी की एप्लिकेबिलिटी हटाये जाने की मांग की।
कार्यक्रम में जलसा प्रोग्राम डायरेक्टर सीए आशीष व्यास, सीए विष्णु गर्ग एवं सीए सौरभ जैन को सम्मानित किया गया। साथ ही जलसा कार्यक्रम के सभी कॉर्डिनेटर्स एवं इंडोर गेम्स आदि कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ब्रांच की सीकासा कमेटी के चेयरमैन सीए दीपक सिंघल, वाइस चेयरमैन सीए पंकज दाधीच, सीपीई कमेटी चेयरमैन सीए रोहित पाटौदी, सीए शशांक गर्ग व सीए दर्शन पिपलानी समेत कई सीए सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *