बहरोड़। बाबा गंगादास आश्रम तलवाना में रविवार को पौधरोपण किया गया। इस दौरान आश्रम परीसर में 105 पौधे लगाकर पेड़ बनने तक उनकी सार सम्भाल की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर सरपंच लीलाराम यादव ने कहा कि पर्यावरण बचाने के साथ ही भावी पीढ़ी को बचाने के लिए पौधारोपण करना आवश्यक है। पेड़ प्रकृति का विशेष अंग हैं जो हर जीव के लिए लाभदायक है। इस अवसर पर सरपंच लीलाराम यादव सहित पूर्व प्रधान रोहिताश, व.अ. शिवचरण शर्मा, धन्नाराम सेक्रेटरी, दीपक राघव, मनोहर बोहरा, श्यामलाल ठेकेदार, रामलाल थानेदार, ग्रामीण और युवा शक्ति मौजूद रही।

बाबा गंगादास आश्रम तलवाना में पौधरोपण किया
ram