हरसौर। रविवार को क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे पर आए विधायक अजयसिंह किलक ने छुट्टी होने के बावजूद ग्राम लुनियास में अधिकारियों के साथ जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की परिवेदनाओं को सुनकर विधायक किलक ने अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी में आमजन को पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए नियमित जलापूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने गांव के राउमावि से कृषि फार्म हरसौर तक ग्रेवल सड़क की स्वीकृत दिलाने की मांग की। गांव में लंबे समय से पानी की टंकी की समस्या से जूझ रहे लोगों को विधायक ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। जल्दी ही स्वीकृति आ जाएगी। ग्रामीणों ने गांव की गोचर भूमि में स्थित श्मशान भूमि को कन्वर्ट करने की मांग की। जिसको लेकर विधायक ने बीडीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण एवं नाला निर्माण को लेकर भी ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपे। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल में विद्यार्थियों के बैठने के लिए टीन शेड बनवाने की घोषणा की। जनसुनवाई के दौरान विधायक किलक ने कहा कि अब सरकार जल संकट को लेकर एक्टिव मोड में आ गई हैं। जन-जन तक पेयजल की सहज उपलब्धता हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं।
ये रहे मौजूद-जनसुनवाई में प्रधान जसवंत सिंह थाटा, बीडीओ दिशी शर्मा, बीसीएमओ डॉ राजेन्द्र चौधरी, जेईएन रामुराम मीणा, वीडीओ महेश दाधीच, पटवारी सुनीता सारण, मोतीराम गौरा, चेनाराम भींचर, रामनिवास घासल, राजेंद्र रामावत, हनुमान पूनिया, मंगाराम थारोल, जीताराम गोदारा, अमरसिंह राठौड़, सरपंच कैलाश मेघवाल, नाथूराम वैष्णव, कालुराम थारोल, मोहनराम टांडी, मुकेश गोदारा, घीसूसिंह, सोहन जांगिड़, गणेश मेघवाल, जयराम गांधी, गोरधन कुमावत, रामदेव मेघवाल रामलाल शर्मा, अमरसिंह, लोकेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।