कोटा। दी इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेन्ट्स ऑफ इंडिया कोटा चैप्टर की 37वी वार्षिक साधारण सभा रविवार को बसंत बिहार स्थित सीएमए भवन में आयोजित हुई, जिसमें सीएमए राजेन्द्र नाटानी को चेयरमैन, सीएमए सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता वाइस चेयरमैन, सीएमए जय बंसल सेक्रेटरी एवं सीएमए आकाश अग्रवाल ट्रेजरार निर्वाचित हुए। वार्षिक साधरण सभा में आईसीएमआई के नार्थन रीजन चेयरमैन सीएमए एस.एन.मित्तल भी उपस्थित हुए।
कोटा चैप्टर के नवनियुक्त सेकेट्री सीएमए जय बंसल ने बताया कि दी इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेन्ट्स ऑफ इण्डिया कोटा चैप्टर (जिसमें कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ व सवाई माधोपुर) जिले आते है। वर्ष 2024-25 की मैनेजमेन्ट कमेटी में सीएमए राजेन्द्र नाटानी चेयरमैन, सीएमए सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता वाइस चेयरमैन, सीएमए जय बंसल सेकेट्री, सीएमए आकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष के साथ सीएमए तपेश माथुर, सीएमए मुकुट बिहारी सोंखिया, सीएमए अशोक कुमार जैथलिया, सीएमए कुलदीप मेहता, सीएमए सत्यवान शर्मा को सदस्य बनाया गया। सीएमए राजेन्द्र नाटानी पेशे से प्रैक्टिस कॉस्ट अकाउंटेंट है। इनकी जीत से कोटा सम्भाग में सीएमए के कोर्स एवं रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी। समस्त कोटा चैप्टर टीम एवं सदस्यों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही सेंट्रल कॉउंसिल एवं रीजनल कॉउंसिल सदस्यों का आभार जताया।



