राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को, तैयारियां जारी

ram

उदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में निरंतर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रैलियां निकालकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं अन्य माध्यमों से न्यायिक अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली जा रही है। इसी क्रम में बार एसोसिएशन मावली और वल्लभनगर के अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत में रखने एवं उनका निस्तारण किए जाने हेतु चर्चा की गई। एडीजे शर्मा ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण को निस्तारित करवाना चाहता है तो वह संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर निवेदन कर सकता है
इस दौरान एडीजे शर्मा ने उपकारागृह मावली का भी निरीक्षण किया और वहां बंदियों की दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *