बालोतरा। राज्य सरकार के शिक्षा विभागीय नवाचार ‘ सघन वृक्षारोपण अभियान – एक विद्यार्थी एक पौधा’ के तहत शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए जिले के नौ ब्लॉकों के लिए 141295 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत आज गुरुवार तक कुल 5842 पौधों का रोपण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक छगन लाल राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी ब्लॉकों के प्रत्येक विद्यालय को वृक्षारोपण के लिए लक्ष्य प्रदान किये जा चुके है। इस बार वृक्षारोपण की जियो ट्रेकिंग’ मुख्यमंत्री सघन पौधारोपण महाअभियान वेबपोटल/ मोबाईल एप्लीकेशन’ द्वारा की जा रही है ताकि धरातल स्तर पर इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
शिक्षा विभाग ने शुरू किया एक विद्यार्थी एक पौधा अभियान, लगाए 5842 पौधे
ram


