Prabhas को डेट कर रही है Disha Patani? PD टैटू पर अभिनेत्री के रहस्यमई जवाब ने अफवाहों को दी आग

ram

कल्कि 2898 AD स्टार दिशा पाटनी अपने नए टैटू को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री ने अपने हाथ पर ‘PD’ अक्षर का नया टैटू बनवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोगों ने दिशा का नाम प्रभास से जोड़ दिया। बता दें, दिशा और प्रभास इसी महीने रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि’ में साथ में स्क्रीन करते दिखाई दिए। ऐसे में लोगों ने अभिनेत्री के टैटू को देखते ही प्रभास के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ाना शुरू कर दिया। हालाँकि, अब दिशा ने आगे आकर अपने नए टैटू पर सफाई दी है।
दिशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टैटू वाली वायरल तस्वीर साझा की, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरे टैटू के बारे में इतनी उत्सुकता देखकर बहुत अच्छा लगा! पता लगाइए कि यह खुशी किस बारे में है! #क्लाउडनाइन।’ नए टैटू पर दिशा के जवाब ने सोशल मीडिया यूजर्स की उत्सुकता बढ़ा दी है। उनकी तस्वीर पर लोग कमेंट कर के ‘पीडी’ टैटू का मतलब बता रहे हैं। कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने अनुमान लगाते हुए ‘प्रभास डार्लिंग, पाटनी दिशा’ लिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *