पाली। औद्योगिक प्रोत्साहन एवं विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन 4 जुलाई को तखतगढ़ में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, पाली की ओर से से होगा । राज्य सरकार के निर्देश.ानुसार औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये दलितो एवं आदिवासी समुदायो के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को उद्योग स्थ.ापना में सहयोग प्रदान करने के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान, दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्स.ाहन योजना के अन्तर्गत 25 लाख रूपए से कम के ऋण पर 9 प्रति ति, 25 लाख से 5 करोड़ रूपए तक के ऋण पर 7 प्रतिशत एवं 5 करोड़ से 10 करोड़ रूपए तक के ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जायेगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्यिक केंद्र उपायुक्त हरीश कुमार व्यास ने बताया कि योजनान्तर्गत कुल परियोजना लागत को 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रूपये (जो भी कम हो) पूंजी अनुदान भी देय है। इसी तरह विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड़ सेवा क्षेत्र में 5 करोड़ और व्यापार क्षेत्र में 1 करोड़ रूपये तक का ऋण वित्तीय संस्थानों के माध्यम से मिलेगा। विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में न्यूनतम अंशदान 10 प्रतिशत और अधिकतम ऋण 90 प्रतिशत व्यापार क्षेत्र में न्यूनतम अंशदान 15 प्रतिशत और अधिकतम ऋण 85 प्रतिशत देय है।ऋण सुविधा उपलब्ध कराने एवं विभागीय योजनाओ की जानकारी कराने के लिए जिले के दलित एवं आदिवासी बाहुल्य ग्राम तखतगढ़ उपखण्ड सुमेरपुर में ओद्योगिक प्रौत्साहन एवं जागरूकता शिविर लगाया जायेगा।


